न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के असवा गांव में गुरुवार की शाम एक पागल ने 6 साल के बच्चे गणेश महतो पर रॉड से हमला कर दिया। पागल ने राड बच्चे के सर पर मारा है। बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने पिता दीपक महतो की बाइक पर आगे बैठकर दुकान गया था और उसका पिता जब दुकान से लौट रहा था तो रास्ते में एक पागल ने राड से हमला कर दिया। राड का पहला वार बच्चे के पिता के हाथ में लगा और इसके बाद पागल ने राड से दूसरा वार किया जो बच्चे के सर पर लगा। इससे बच्चे का सर फट गया। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया था। बच्चे के पिता का नाम दीपक महतो है। वह आदित्यपुर में एक फैक्ट्री में काम करता है। दीपक महतो का कहना है कि जैसे ही घटना घटी वह बच्चे को लेकर अस्पताल चला आया। वह मामले की शिकायत राजनगर थाने में करेगा।
इसे भी पढ़ें-दोस्तों के साथ डिमना लेक नहाने गए किशोर की लेक में डूबने से मौत, एमजीएम अस्पताल में घोषित किया गया मृत
a lunatic attacked a 6-year-old child with a rod, Death, In Aswa village of Rajnagar police station area of Seraikela district, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मौत, सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के असवा गांव में एक पागल ने राड से 6 साल के बच्चे पर किया हमला
Pingback : आपसी सहमति को लव जिहाद कहना गलत: बाबर खान - News Bee