न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के समता नगर गैस गोदाम के पास बंद घर में चोरी करने घुसे दो चोरों को इलाके के लोगों ने पकड़ लिया। चोरों का नाम अल्ताफ आलम, दानिश उर्फ आसिफ अंसारी है। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। वहां इनसे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब यह चोर बंद घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। तभी पड़ोसी ने उन्हें देख लिया और लोगों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद लोग एकत्र हो गए और दोनों को पकड़ लिया गया। इनकी तलाशी ली गई। इनके पास से ₹20000 नकद, मोबाइल आधार कार्ड आदि अन्य दस्तावेज मिले हैं। दोनों आरोपी आजाद नगर के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें – चोर ने मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर को बनाया निशाना, दान पेटी से पार कर दिए ₹60000 रुपए
handed them over to the police., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, People caught and thrashed three thieves who had entered a closed house near the gas godown in Samta Nagar of Mango police station area, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, पुलिस को सौंपा, मानगो थाना क्षेत्र के समता नगर में गैस गोदाम के पास बंद घर में चोरी करने घुसे तीन चोरों को लोगों ने पकड़कर पीटा
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र के मानगो चौक के पास बदमाशों के दो गुटों में चली गोलियां, मची अफरा-तफरी – News Bee
Pingback : स्वीडन में कुरआन जलाने की घटना के विरोध में मानगो के जाकिर नगर में हुसैनी मस्जिद के बाहर प्रदर्शन