न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह पेट्रोल पंप के पास 6 जून को हुई झगड़े की घटना में धतकीडीह के रहने वाले बिलाल खान और जीशान खान के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों आरोपियों के पिता परवेज खान शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी प्रभात कुमार से मुलाकात की। उन्हें पेट्रोल पंप स्थित घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा। परवेज खान का कहना है कि उनका बेटा जीशान खान पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने गया था। तभी, एक युवक आया और उसने जीशान खान के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। इसी को लेकर बहस होने लगी। वहां सिर्फ बहस हुई थी। कोई मारपीट नहीं हुई है। परवेज खान ने बताया कि उनके दोनों बेटे निर्दोष हैं और उनके खिलाफ गलत तरीके से एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने मांग की कि पुलिस इस मामले की जांच कर इंसाफ करे।
इसे भी पढ़ें- डीसी के निर्देश पर साकची व बिष्टुपुर में सरकारी पूल के टाटा स्टील के क्वार्टर की हुई जांच, कई पर मिला अवैध कब्जा
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, News Bee news, pleaded for justice, The father of the accused met the SSP in the case of a fight near the petrol pump in Dhatkidih of Bishtupur police station area, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में पेट्रोल पंप के पास हुए झगड़े के मामले में एसएसपी से मिले आरोपियों के पिता, लगाई इंसाफ की गुहार