न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साकची में सीजीपीसी के कार्यालय में शनिवार को पर्चे दाखिल किए गए। चुनाव प्रक्रिया में शामिल 5 सदस्यीय टीम यह चुनाव करा रही है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह के अलावा हरविंदर सिंह निन्नी, हरविंदर सिंह मंटू और महेंद्र सिंह ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए हैं।
उन्होंने बताया कि सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने भी पर्चा खरीदा था। शनिवार को उनका पर्चा दाखिल नहीं हुआ है। सिर्फ 4 लोगों का ही पर्चा दाखिल हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों के फोन नंबर ले लिए गए हैं। 5 सदस्यीय कमेटी चुनाव करा रही है।
इसे भी पढ़ें – गुरमुख सिंह मुखे की उम्मीदवारी के खिलाफ सीजीपीसी के सामने महिलाओं ने किया प्रदर्शन, एसएसपी से करेंगी शिकायत
इसके एक सदस्य बाहर गए हुए हैं। सदस्य के आने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और सभी उम्मीदवारों को बुलाकर उन्हें बताया जाएगा कि पर्चों की स्क्रुटनी कब है और पूरी प्रक्रिया शुरू होगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गुरमुख सिंह पर कदमा थाने में एक महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। इसी को लेकर गुरमुख सिंह का विरोध हो रहा है। महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया और कहा कि ऐसे व्यक्ति को सीजीपीसी का चुनाव नहीं लड़ने दिया जाए। गुरमुख सिंह नामांकन दाखिल करने आते तो बवाल होता। लेकिन, गुरमुख सिंह पर्चा दाखिल करने नहीं पहुंचे।
Pingback : सीजीपीसी चुनाव में भगवान सिंह के नाम पर नहीं बनी सहमति, चुनाव से ही होगा सीजीपीसी के अध्यक्ष का फै
Pingback : उम्मीदवारों में आम सहमति न बन पाने के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का बजा बिगुल,
Pingback : उम्मीदवारों में आम सहमति न बन पाने के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का बजा बिगुल,