न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उम्मीदवारों में आम सहमति नहीं बन पाने की वजह से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद का चुनाव का बिगुल बज गया है। 5 सदस्यीय चुनाव समिति ने चुनाव संपन्न कराने का ऐलान कर दिया। साथ ही तारीख भी घोषित कर दी गई है। 3 दिसंबर शनिवार को सुबह 10:30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। रविवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख रखी गई है।
प्रत्याशी सुबह 11 बजे तक नाम वापस कर सकते हैं। इसके बाद बचे हुए उम्मीदवारों के बीच बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा। मतदान की तारीख की घोषणा 5 सदस्यीय कमेटी रविवार को करेगी। गौरतलब है कि सीजीपीसी के चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। 4 उम्मीदवारों ने सीजीपीसी चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसमें भगवान सिंह, महेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह मिंदी और हरविंदर सिंह मंटू शामिल हैं। गुरुवार को दिन भर बैठकों का दौर चला। भगवान सिंह खुद के लिए समर्थन मांगने का अभियान चलाए हुए थे। उन्होंने नामदा बस्ती के प्रधान और उम्मीदवार महेंद्र सिंह से संपर्क साधा। हरमिंदर सिंह मिंदी ने भी बैठक की और भगवान सिंह को समर्थन में बैठने को कहा। हरविंदर सिंह मंटू ने बैठक में कुछ नहीं कहा। वह शांत बैठे हुए थे।
यह भी देखें – सीजीपीएससी के चुनाव में पल-पल बदल रहे समीकरण, अब हरमिंदर सिंह मिंदी ने 2 उम्मीदवारों के समर्थन का किया दावा, भगवान सिंह से भी की समर्थन की अपील
क्योंकि उन्होंने पहले ही हरमिंदर सिंह मिंदी के पक्ष में होने का ऐलान कर दिया है। बैठकों के दौर के बाद भी जब एक उम्मीदवारों पर निर्णय नहीं हुआ तो 5 सदस्यीय कमेटी ने चुनाव का ऐलान कर दिया। महेंद्र सिंह का कहना है कि इस बार सीजीपीसी का प्रधान रंगरेटा समाज का होना चाहिए। क्योंकि अभी तक इस पर जाट जाति के लोग ही हावी रहे हैं।
Pingback : सीजीपीसी चुनाव में गुरमुख सिंह के दांव से भगवान सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, रातों-रात पलटा मामला – N