जमशेदपुर: कबूम धूम मचाले कार्यक्रम के तहत बिष्टुपुर के मिलानी हाल में रविवार को ऑडिशन हुआ। इस ऑडिशन में नृत्य, गायन और चित्रकला के क्षेत्र में कलाकारों ने अपना ऑडिशन दिया। यह ऑडिशन नवीन कला केंद्र के बैनर तले आयोजित किया गया। आयोजकों ने बताया कि ग्रैंड फिनाले 25 नवंबर को बिस्टुपुर के लोयोला ऑडिटोरियम में होगा। इसके मुख्य अतिथि सलमान यूसुफ खान होंगे।
इसे भी पढ़ें – सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू के रहने वाले पुट्टी मिस्त्री की पत्नी ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, पटमदा में है मायका