न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में छिनताई की घटना अंजाम देने वाले दो गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने छिनताई की 7 घटनाओं का खुलासा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सोमवार की रात एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान कदमा पुलिस ने उलियान चौक पर काले रंग की पल्सर पर सवार दो बदमाशों धतकीडीह हरिजन बस्ती के प्रथम मुखी और बिष्टुपुर नार्दन टाउन हाउस के रहने वाले सौरभ बाग को पकड़ा था। इन्होंने छिनताई में अपना हाथ स्वीकार किया और छिनताई के मोबाइल को प्राप्त करने वाले का नाम भी बताया। इसके बाद पुलिस ने उस दुकानदार को भी पकड़ा जो छिनताई के सारे मोबाइल का लॉक खोलता था। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर बर्मामाइंस के इस्लाम बस्ती के रहने वाले लखन सिंह, मानगो के वास्तु विहार के रहने वाले मनीष कुमार, बिरसानगर जोन नंबर 6 के रहने वाले नेल्सन डेविड और वर्तमान में धतकीडीह लाइन नंबर दो के रहने वाले पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के मूलनिवासी अकबर अंसारी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 17 अप्रैल को बिष्टुपुर में जुगसलाई की महिला से छिनतई करने के एक अन्य गिरोह के दो आरोपियों आदित्यपुर के धीरागंज सतबहनी के रहने वाले बबलू कुमार और आदित्यपुर के रहने वाले जयप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। इन सब के पास से पुलिस ने छिनताई का 13 मोबाइल, एक काले रंग की पल्सर, एक लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल और एक बैंगनी रंग का पर्स बरामद किया है। इन दोनों गिरोह के बदमाशों ने बिष्टुपुर में छिनताई की तीन, कदमा में दो, साकची में एक और जुगसलाई में एक घटना को अंजाम दिया था। एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सोमवार को भी साकची पुलिस ने छिनताई के दो आरोपियों को जेल भेजा था। इस तरह 2 दिन में छिनताई करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- उलीडीह के राजेंद्र नगर में हुए मनोज हत्याकांड में परिजन पहुंचे एसएसपी ऑफिस, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र के शंकोसाई के रहने वाले व्यक्ति को एमजीएम थाने में पीटा गया, एसएसपी से शिकायत
Pingback : मजिस्ट्रेट के जांच कर दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद एमजीएम अस्पताल के गेट पर चल रहा म
Pingback : कपाली में मदरसा फैजुल उलूम की दूसरी शाखा का मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने किया शिलान्यास, 100 बेड का ह