न्यूज़ बी रिपोर्टर, लखनऊ: अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर रविवार को आज एनडीए बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। लखनऊ में एक बड़ी जनसभा का आयोजन आज होगा। इसमें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले और निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री संजय सिंह मंच पर मौजूद रहेंगे। इस जनसभा के सहारे भाजपा ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि आ रहे हैं। यह कार्यक्रम अपना दल (एस) स्वाभिमान दिवस के रूप में आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम के जरिए उत्तर प्रदेश के कुर्मीयों को साधने की कवायद है। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल इस कार्यक्रम को आयोजित कर रही हैं। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक भी शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, भदोही और सोनभद्र जिलों में कुर्मियों की अच्छी खासी तादाद है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा और अपना दल (एस) के गठबंधन ने मिलकर लोकसभा की 64 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। भाजपा को 62 सीटें मिली थीं। जबकि, अपना दल (एस) की झोली में 2 सीटें गई थीं। भाजपा ने अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया है। वहीं, उनके पति आशीष पटेल प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री हैं। पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन से भाजपाइयों के हौसले बुलंद हैं और वह इस गठबंधन को नए मुकाम पर पहुंचाने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल का जन्म 2 जुलाई 1950 को हुआ था।
सपा कार्यालय में भी मनेगी सोनेलाल पटेल की जयंती
अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल की एक बेटी पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी में हैं और सपा की विधायक हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा के दिग्गज नेता उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हराया था। पल्लवी पटेल की मां कृष्णा पटेल भी उनके साथ हैं। कृष्णा पटेल अपना दल (कमेरा वादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पल्लवी पटेल ने भी अपने पिता की जयंती मनाने का फैसला किया है। उनका कहना है कि उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम के लिए बुकिंग कराई थी। लेकिन, उसे रद्द कर दिया गया। वह समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लोहिया सभागार में कार्यक्रम आयोजित करेंगी। इस कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि होंगे। लेकिन, सोनेलाल पटेल की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में भाजपा ने अच्छी रणनीति बनाकर अपने पक्ष में माहौल करने में सफलता पाई है। भाजपा का बड़ा कार्यक्रम होगा और इसका आकार भी बड़ा होगा। इसका संदेश कुर्मी बिरादरी में अच्छा जा रहा है। जबकि, सपा इस मौके पर कुर्मियों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने पर नाकाम हो गई है।
इसे भी पढ़ें – डिब्बाबंद वस्तुओं पर एमआरपी लिखने के लिए सूत्र बनाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की हुई बैठक
big leaders including Home Minister Amit Shah will gather, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, NDA will perform a show of strength in Lucknow, News Bee news, On the birth anniversary of Sonelal Patel, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जुटेंगे गृह मंत्री अमित शाह समेत बड़े दिग्गज नेता, सोनेलाल पटेल की जयंती पर लखनऊ में आज एनडीए करेगी शक्ति प्रदर्शन
Pingback : एनआईए ने दरभंगा में छापामारी कर पीएफआई से संबंधित एक संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार, चल रही पूछताछ
Pingback : राजनगर में सामने से आ रही गाड़ी बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कोरियर वैन, घायल ड्राइवर साकची के
Pingback : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देव नगर में नाली के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, 4 लोग घ