न्यूज़ बी रिपोर्टर : कोलंबिया में भूस्खलन हुआ है। इसके चलते 33 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोगों को बचा लिया गया है। भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की घटना हुई है। कोलंबिया के पेलोडरीको और सैंटा सिसिलिया गांव में एक बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। यह घटना कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से 230 किलोमीटर दूर घटित हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आंतरिक मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि 3 किशोरों सहित 33 लोग मृत पाए गए हैं। वहीं बचाव कार्य शुरू होते ही 9 लोगों को जिंदा बचाया गया है।
यह भी पढें – कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रहीं कुमारी शैलजा को बनाया छत्तीसगढ़ का प्रदेश प्रभारी, झारखंड में भी होगा फेरबदल
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्ताव पेट्रोनेट ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्हें बड़ा दुख है कि इतनी अधिक संख्या में लोग मारे गए और इसमें तीन किशोर भी हैं। उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है। शवों को एक जगह स्टेडियम में लाया गया है। जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इलाके के गवर्नर भी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों का कहना है कि बचाव दल एक बस और एक मोटरसाइकिल सवार लोगों की तलाश कर रही है। कोलंबिया के अधिकारियों का कहना है कि इस साल अब तक भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 216 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 5 लाख 38 हजार लोग बेघर हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार देश भर में 48 लोग अभी भी लापता हैं।
Pingback : मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ के ऐलान के बाद प्रशासन चाक-चौबंद, अखिल भारत हिंद
Pingback : कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम की नहीं सुधर पा रही व्यवस्था, काउंटर पर दोपहर 12:30 बजे तक लगी रह
Pingback : कदमा स्थित वर्कर्स फ्लैट के बंद अपार्टमेंट में मरे पड़े थे कबूतर, हत्या की आशंका में ढाई घंटे तक ह
Pingback : पीस पार्टी ने मानगो के मुंशी मोहल्ला में बाबरी मस्जिद शहादत दिवस मनाया, किया विरोध प्रदर्शन – News