Home > World > कोलंबिया में भूस्खलन की वजह से 33 लोग काल के गाल में समाए, कई घायल, बचाओ अभियान जारी

कोलंबिया में भूस्खलन की वजह से 33 लोग काल के गाल में समाए, कई घायल, बचाओ अभियान जारी

न्यूज़ बी रिपोर्टर : कोलंबिया में भूस्खलन हुआ है। इसके चलते 33 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोगों को बचा लिया गया है। भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की घटना हुई है। कोलंबिया के पेलोडरीको और सैंटा सिसिलिया गांव में एक बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। यह घटना कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से 230 किलोमीटर दूर घटित हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आंतरिक मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि 3 किशोरों सहित 33 लोग मृत पाए गए हैं। वहीं बचाव कार्य शुरू होते ही 9 लोगों को जिंदा बचाया गया है।

यह भी पढें – कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रहीं कुमारी शैलजा को बनाया छत्तीसगढ़ का प्रदेश प्रभारी, झारखंड में भी होगा फेरबदल

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्ताव पेट्रोनेट ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्हें बड़ा दुख है कि इतनी अधिक संख्या में लोग मारे गए और इसमें तीन किशोर भी हैं। उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है। शवों को एक जगह स्टेडियम में लाया गया है। जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इलाके के गवर्नर भी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों का कहना है कि बचाव दल एक बस और एक मोटरसाइकिल सवार लोगों की तलाश कर रही है। कोलंबिया के अधिकारियों का कहना है कि इस साल अब तक भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 216 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 5 लाख 38 हजार लोग बेघर हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार देश भर में 48 लोग अभी भी लापता हैं।

You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा झंडा, बैठक कर बनी रणनीति

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!