Jamshedpur : सरायकेला खरसावां जिले के डोबो स्थित सतनाला डैम (Satnala Dam) में नहाने गए चार युवक शुक्रवार को डूब गए। इनमें से दो युवकों को निकाला गया। इनको टीएमच ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिन लोगों को मृत घोषित किया गया है, उनमें गोल पहाड़ी का रहने वाला अमरजीत सिंह और गोलमुरी का रहने वाला आशीष है।
इसे भी पढ़ें – Sidgora Murder: घर से शराब पीने की बात कह कर निकले युवक का नदी से शव बरामद, हत्या की आशंका

Satnala Dam : TMH में परिजन
Satnala Dam : गाड़ी चलाता था अमरजीत
परिजनों ने बताया कि अमरजीत गाड़ी चलाता था। वह कब डोबो चला गया घर वालों को कुछ पता नहीं है। उसके दोस्तों ने परिजनों को फोन कर बताया कि टीएमएच में आ जाइए। परिजन जब टीएमएच पहुंचे तो उन्हें बताया गया की अमरजीत की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि डोबो में नहाने के दौरान सतनाला डैम में डूबने की कई वारदातें हो चुकी हैं। इसके बावजूद युवक वहां नहाने जाते हैं और घटना का शिकार हो जाते हैं।