जमशेदपुर : मानगो में 252 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए रविवार को मिट्टी की जांच का काम शुरू कर दिया गया है। मानगो में पायल टॉकीज के पास सड़क किनारे से मिट्टी निकाली जा रही है। ठेकेदार का कहना है कि जहां-जहां फ्लाई ओवर के पिलर होंगे वहां से मिट्टी निकाल कर इसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद, निर्माण कार्य शुरू होगा। गौरतलब है कि फ्लाई ओवर के निर्माण का ठेका गुजरात की दिनेश चंद्र अग्रवाल और इब्रा इस्कॉन की ज्वाइंट वेंचर कंपनी को मिला है। यह कंपनी मानगो में 3.4 किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर बनाएगी। फ्लाई ओवर का काम 18 महीने के अंदर पूरा होने की बात कही जा रही है। फ्लाई ओवर बन जाने से मानगो के लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Soil testing work begins for the construction of a flyover at Mango at a cost of Rs 252 crore, Tatanagar News sa, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर व्यूज़, झारखंड न्यूज़, झारखंड राजनीति हन्यआूज, मानगो में 252 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए मिट्टी की जांच का काम शुरू