जमशेदपुर : परसुडीह थाना पुलिस ने गुरुवार को एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बड़े पैमाने पर लॉटरी का टिकट और नकदी रुपया बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि रेनॉल्ड क्विड कर जेएच 0 5 बी 9950 को रोका गया। इस गाड़ी से 17 बंडल रुपया और लॉटरी का टिकट बरामद हुआ है। कुल 6 लाख 20 हजार 440 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने कार में मौजूद राजा लकड़ा और चामू समद उर्फ तांता को गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों लॉटरी का धंधा करते हैं। दोनों ने बताया कि वह साकची और बिष्टुपुर से अवैध लॉटरी की खरीद बिक्री कर चाईबासा की तरफ जा रहे थे। तभी पुलिस ने उनकी कार को रोककर उन्हें पकड़ लिया। इनके पास से एक पर्स और दो मोबाइल भी बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि इनके अलावा सिकंदर यादव, गोलमुरी का रहने वाला नबी, साकची का रहने वाला बापी, भुइयांडीह का संतोष और अन्य लोग भी लॉटरी के इस धंधे से जुड़े हुए हैं। परसुडीह थाना पुलिस ने बताया कि इन दो आरोपियों राजा लकड़ा और चामू समद उर्फ तांता के पास से बरामद रुपए, लॉटरी का टिकट, मोबाइल फोन और कार को ज़ब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Jamshedpur : परसुडीह पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से बरामद किया 6 लाख 20 हजार 440 रुपए लॉटरी का टिकट, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, Parsudih police recovered lottery ticket worth Rs 6 lakh 20 thousand 440 from a vehicle during anti-crime checking, Tatanagar News, two people arrested, जमशेदपुर अपराध, दो लोग गिरफ्तार, समाचार