जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह स्थित विदेशी शराब की दुकान से साढ़े 5 लाख रुपए कैश की चोरी हो गई है। ऐसा दुकान चलाने वाली एजेंसी का कहना है। हालांकि, पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। सवाल इस बात का है कि साढे 5 लाख रुपया कैश दुकान में क्यों रखा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने पर सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दुकान चलाने वाले बिहार के औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के महुलाव गांव के रहने वाले दीपक कुमार यादव के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
case seems suspicious., Five and a half lakh rupees cash stolen from Bhuiyandih foreign liquor shop of Sitaramdera police station area, Jamsheddpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह विदेशी शराब दुकान से साढे पांच लाख रुपए कैश चोरी, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, संदिग्ध लग रहा मामला