धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ में नेशनल हाईवे 18 पर नूतनगढ़ और मनकाबेड़ा गांव के बीच एक बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। बुधवार को हुए इस सड़क हादसे में दोनों लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों की हालत गंभीर थी। नौशाद अहमद ने एंबुलेंस को फोन कर बुलवाया और फौरन दोनों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भिजवाया। साथ ही दोनों के परिजनों को भी सूचित किया। बताते हैं कि घायलों में मनकाबेड़ा गांव का भीम मुर्मू और कोकपाड़ा का रहने वाला रिंकू है। भीम मुर्मू बाइक पर था, जबकि रिंकू साइकिल से जा रहा था। नौशाद अहमद ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने में धालभूमगढ़ थाना के जितेंद्र जी, अमित मिश्रा और स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों का भी योगदान रहा।
Bike collides with bicycle near Nutangarh and Mankabeda villages on National Highway 18 in Dhalbhumgarh, DhalbhomGarh News, DhalbhoomGarh: धालभूमगढ़ में नेशनल हाईवे 18 पर नूतनगढ़ और मनकाबेड़ा गांव के पास बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, Jamshesdpur crime news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, two injured, दो घायल