उम्मीदवारों से वेलफेयर संबंधी एफिडेविट लेगा लॉयर्स डिफेंस, जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी बढ़ी
जमशेदपुर : लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं ने पुराने कोर्ट परिसर स्थित चैंबर भवन में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में तय किया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों में जिला बार संघ का चुनाव जल्द हो जाए। यही ठीक है। क्योंकि झारखंड उच्च न्यायालय से जो आदेश पारित हुआ है, उसके अनुसार अधिवक्ताओं का कल्याण होना कठिन लग रहा है। बैठक में तय किया गया कि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए जो उम्मीदवार आगे आएंगे। उनसे एक एफिडेविट के तौर पर लिखित प्रपत्र लिया जाएगा कि वह अधिवक्ताओं की समस्याओं को हल करेंगे और अधिवक्ताओं की भलाई के लिए काम करेंगे। ताकि सभी का उन उम्मीदवारों पर भरोसा कायम हो सके। इस बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन ने की। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता दिलीप कुमार महतो थे। कार्यक्रम का संचालन लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष के अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस मीटिंग में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, संजीव कुमार झा, वेद प्रकाश सिंह, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, रमन जी ओझा, नवीन प्रकाश, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार, विद्युतनंदी, आशीष दत्त, सुनील महंती, केशव सिंह, डीएन सिंह, विनोद कुमार, राजकमल शर्मा, पंचम सिंह, सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे।