जमशेदपुर : आज रविवार को विश्व सफाई दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन, इस महत्वपूर्ण दिवस पर भी जमशेदपुर के नगर निकाय सफाई के प्रति संजीदा नहीं हैं। शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। सफाई व्यवस्था संभालने वाले ठेकेदार हर साल नगर निकाय से करोड़ों रुपए लेते हैं और इस रकम की बंदर बांट भी होती है। इसी के चलते प्रशासनिक अधिकारी सफाई के ठेकेदारों के प्रति लचीला बर्ताव रखते हैं। सफाई कर्मी सुबह सफाई के लिए निकलते तो हैं लेकिन, कहीं सफाई नहीं ली जाती। कुछ जगहों पर रखी डस्टबिन से कचरा गाड़ियों में रख लिया जाता है। डस्टबिन के आसपास फैला कचरा वहीं पड़ा रहता है। इसके अलावा, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कचरे का ढेर जमा है। जिस तरह प्रशासनिक अधिकारी अक्सर अड्डेबाजी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लाव लश्कर लेकर निकलते हैं। वैसे ही अगर एक-एक इलाके में हफ्ते में एक बार कचरे का ढेर देखने निकलें और जहां कचरे का ढेर मिले ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजें। तो शहर को साफ सुथरा रखा जा सकता है। लेकिन, अधिकारी ऐसा इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि नगर निकायों में सफाई की ठेकेदारी करने वाले लोग सत्ता पक्ष से जुड़े होते हैं। जिसकी सरकार है, तो गठबंधन उसी पार्टी का ठेकेदार। अधिकारी इन पर लगाम नहीं कस पाते। कार्रवाई के नाम पर फर्जी बैठक कर झूठी कारण बताओ नोटिस ठेकेदारों को जारी कर दी जाती है, जिस पर आज तक ना तो कार्रवाई हुई। ना ही अधिकारियों ने जनता को बताया कि ठेकेदारों का क्या जवाब आया। अगर कोई ईमानदार अधिकारी कभी ठेकेदारों को टाइट करने की कोशिश करता है तो सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं का फोन आ जाता है और फिर प्रशासनिक व्यवस्था के अंजर पंजर ढीले पड़ जाते हैं। खबर में लगी कचरे के ढेर की तस्वीर मानगो के न्यू पुरुलिया रोड नंबर 12 मेन रोड की है। यह तस्वीर रविवार को दोपहर के 11:30 बजे खींची गई है। मानगो में ओल्ड पुरुलिया रोड, न्यू पुरुलिया रोड और डिमना रोड के आसपास कचरे के ढेर देखे जा सकते हैं। जब मेन रोड पर कचरे का यह आलम है तो बस्तियों की क्या स्थिति होगी। इसे समझा जा सकता है। यही हाल बिरसानगर, सोनारी की बस्तियों, शास्त्री नगर आदि इलाके का भी है। शहर के आसपास बसे गांव की हालत तो और भी बदतर है। जुगसलाई की भी हालत ठीक नहीं है। ऐसा तब है जब शहर में डेंगू अपना शिकंजा कसे हुए है।
इसे भी पढ़ें – सड़क किनारे कचरा ढेर करने वाले अपार्टमेंट की कमेटियों पर लगेगा जुर्माना, एसडीओ के आदेश पर तैयार हो रही सूची, उलियान मेन रोड और जोजोबेड़ा में चलेगा अभियान
Even on World Cleanliness Day, heaps of garbage spread in the Iron City, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, negligence in cleaning despite dengue outbreak, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, डेंगू के प्रकोप के बीच भी सफाई में भर्ती जा रही कोताही, विश्व सफाई दिवस पर भी लौह नगरी में फैले कचरे के ढेर
Pingback : साकची थाना क्षेत्र के स्ट्रेट माइल रोड पर क्वार्टर में चोरी करने घुसे चोर पकड़े गए, धुनाई करने के
Pingback : झामुमो नेता बाबर खान बोले- भाजपा सांसद ने दी है भारत माता के लाल को गाली हो, करवाई – News Bee
Pingback : एमजीएम अस्पताल में बच्चों को जन्म देने वाली एक महिला की फिर हुई मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप –