सिदगोड़ा के भुइयाडीह ग्वाला बस्ती में तीन बच्चों के साथ निशा देवी रविवार से लापता है। जिसमें सूरज 12 साल, गुनगुन 9 साल और छोटी सात साल की बताई जा रही है। महिला निशा के पिता रामाशंकर सिंह ने सिदगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। रामाशंकर ने बताया कि निशा का पति कोलकाता में रहता है। पिता ने पुलिस को बताया कि 9 मार्च को उसके पति का फोन आया था और उसने कहा कि वह जमशेदपुर जाकर सब को मार देगा। इसके बाद 10 मार्च की सुबह वह अपने तीनों बच्चों के साथ बिना किसी को जानकारी दिए चली गई। पति को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। निशा फोन बंद आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुड़ गई है।