न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के नजरिया उर्दू मध्य विद्यालय में 22 नवंबर की रात चोरी हो गई थी। चोरों ने क्लास रूम का दरवाजा तोड़कर किताबों की चोरी कर ली थी।
इस मामले में स्कूल की हेड टीचर सुनिशा बोदरा के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर शंकोसाई रोड नंबर 5 के रहने वाले सरफराज आलम और मुंशी मोहल्ला के मुस्लिम बस्ती के रहने वाले विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 51 किताबें बरामद कर ली हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Pingback : उलीडीह में न्यू सुभाष कॉलोनी में एक घर से लैपटाप चोरी – News Bee