न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह के आदिवासी जनकल्याण हाई स्कूल परिसर की बाउंड्री निर्माण का इलाके के लोगों ने विरोध किया है। इलाके के मुंडा समाज के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्कूल के मैदान में ही सामुदायिक शौचालय है।
यह भी पढें – एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में अमर शहीद बाबा जीवन सिंह का शहीदी समागम 17 और 18 दिसंबर को, जुटेगी संगत+ वीडियो
जिसका इस्तेमाल आसपास के लोग करते हैं। उनका कहना है कि इसकी बाउंड्री न की जाए। या फिर आदिवासी जनकल्याण हाई स्कूल की समिति और प्रशासन के लोग मिल बैठकर कोई रास्ता निकालें।
लोगों का कहना है कि बाउंड्री अगर होती है तो उनके आने-जाने के लिए एक गेट छोड़ा जाए। झामुमो के नेता विकास गोप ने बताया कि इस स्कूल की जमीन सिरका हो ने दान दी थी और उनके पिता समिति में भी थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता का भी स्कूल बनाने में योगदान था। वह कमेटी के मेंबर थे। विकास गोप भी कमेटी के मेंबर हैं। लेकिन एक नई कमेटी फर्जी तौर से बना दी गई है।
इसी कमेटी की वजह से सारी परेशानी हो रही है। यही कमेटी मैदान को घेरना चाहती है। विकास गोप ने कहा कि अगर बाउंड्री वाल बनी तो इसका विरोध किया जाएगा। तीर धनुष लेकर आदिवासी मुंडा समाज के लोग इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन मामले की जांच कराए और इलाके के लोगों को सहूलियत दे।
Pingback : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 3 के रहने वाले व्यक्ति का अपहरण कर मांगी जा रही पांच लाख रु