जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शुक्रवार को टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2024 का आगाज हुआ। इसकी मेजबानी टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) कर रहा है। इस चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे। यहां टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप के शुभंकर अरिया का भी अनावरण किया गया।
300 से अधिक एथलीट ले रहे हैं हिस्सा
टाटा स्टील के अधिकारियों ने बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए 300 से अधिक एथलीटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें नेपाल, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान के एथलीट भी भाग ले रहे हैं। इसमें स्पीड क्लाइंबिंग, लीड क्लाइंबिंग और बोल्डरिंग चैंपियनशिप में किड्स, यूथ ए, यूथ बी, यूथ सी, यूथ डी और ओपन श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों एथलीट भाग ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप के लिए भारत के अलावा विदेश से भी 30 से अधिक अधिकारी एकत्र हुए हैं।
आधुनिक सुविधाओं से लैस है टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग अरेना
टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग अरेना भारत में प्रमुख क्लाइंबिंग स्थलों में से एक है। इसमें आधुनिक बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं, जो कंपटीशन के अनुभव को काफी बेहतर बनाती है। चैंपियनशिप के आगाज के मौके पर टीएसएएफ और स्पोर्ट्स अकादमी के हेड हेमंत गुप्ता, टाटा स्टील (स्पोर्ट्स) के चीफ मुकुल विनायक चौधरी समेत टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर एंड इवेंट्स की हेड विभूति अडेसरा मौजूद रहीं।
athletes from Kazakhstan and Uzbekistan are also participating., Jamshesdpur News, Jharkhand News, JRD sport's complex news, Newsbee news, Tata Steel Sport Climbing Championship started at JRD Tata Sports Complex, Tata Steel Sports : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शुरू हुई टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप, कजाकिस्तान व उज़्बेकिस्तान के एथलीट भी ले रहे हिस्सा, टाटा स्टील समाचार