डीसी विजया जाधव ने कंपनी को रेंट जमा करने को दिया 31 मार्च तक का समय, चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज को लिखा पत्र
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील ने जमशेदपुर की 10 सैरत बाजारों का रेंट अब तक सरकार को नहीं दिया है। टाटा स्टील 1997 से यह रेंट वसूल कर रही है और अपने ही पास रख रही है। सरकार का ₹17 करोड़ 64 लाख 76 हजार 246 रुपए का रेंट बकाया है। यह बड़ी रकम है। बकाए की रकम का पता तब चला जब डीसी विजया जाधव ने राजस्व विभाग की समीक्षा की। इसके बाद, डीसी ने टाटा स्टील के चीफ कारपोरेट सर्विसेज को पत्र लिखकर 31 मार्च तक रेंट की रकम जमा करने का निर्देश दिया है। यह रेंट शहर के 10 सैरात बाजारों साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सिदगोड़ा, बारीडीह, बर्मामाइंस, सोनारी आदि का है। डीसी विजया जाधव ने बताया कि टाटा स्टील के लैंड एंड मार्केट के हेड ने वित्तीय साल 1997 -98 से साल 2021-22 तक रेंट कलेक्शन की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई है। डीसी ने लेखा पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी से इसकी जांच कराई। टाटा स्टील द्वारा वसूले गए रेंट की राशि पर 13% की दर से ब्याज की गणना की गई है। डीसी विजया जाधव ने बताया कि इस दौरान टाटा स्टील के लैंड एंड मार्केट डिपार्टमेंट ने 6 करोड़ 56 लाख 29 हजार 414 रुपए की वसूली की थी। इस पर 13% की दर से ब्याज लगाया गया है। ब्याज की रकम 1 लाख 1 करोड़ 11 लाख 46 हजार 832 रुपए है। डीसी ने चीफ कारपोरेट सर्विसेस को निर्देश दिया है कि वह यह रकम 31 मार्च तक ट्रेजरी में जमा करा दें।
यह भी पढें- जोजोबेड़ा में न्युवोको की जमीन का 7 अरब 44 करोड़ 70 लाख 38 हजार 516 रुपए का लीज रेंट बकाया, भुगतान करने को डीसी ने टाटा स्टील को लिखा पत्र
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, Tata Steel owes rent of Rs 17 crore 60 lakh 76 thousand 246 for 10 Sairat markets of Jamshedpur, the company has not given rent to the government since 1997, कंपनी ने 1997 से अब तक सरकार को नहीं दिया रेंट, जमशेदपुर न्यूज़, टाटा स्टील पर जमशेदपुर के 10 सैरात बाजारों का 17 करोड़ 60 लाख 76 हजार 246 रुपए का रेंट बकाया
Pingback : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन अस्पताल में काम कर रहे इलेक्ट्रीशियन को 3 महीने से नहीं मिली
Pingback : जन सेवकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के मुद्दे पर डीसी और जिला परिषद अध्यक्ष में ठनी, लगाया अनदेखी का आ
Pingback : पशुपालन विभाग के कर्मियों ने मानदेय देने और नियमित करने की मांग को लेकर साकची में डीसी ऑफिस पर कि