Home > Crime > Santosh Murder Case : मानगो के संतोष सिंह हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहित दीक्षित समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Santosh Murder Case : मानगो के संतोष सिंह हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहित दीक्षित समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Jamshedpur : मानगो पुलिस ने मानगो के मुंशी मोहल्ला इलाके में 19 जनवरी को हुए संतोष सिंह हत्याकांड ( Santosh Murder Case) का खुलासा करते हुए घटना के मास्टरमाइंड रोहित दीक्षित समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है उनमें घटना के सूत्रधार रोहित दीक्षित के अलावा उलीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर शिव मंदिर लाइन का रहने वाला शुभम कुमार, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर का रहने वाला विमल गोप, मानगो के गुरुद्वारा रोड का रहने वाला विवेक कुमार तिवारी और मानगो के गुरुद्वारा रोड का रहने वाला अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया है।

Santosh Murder Case में बरामद पिस्टल

Santosh Murder Case में बरामद पिस्टल

इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 315 बोर का एक कारतूस और हत्या की घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने इस मामले में पहले ही रौनक सिंह और निखिल की गिरफ्तारी की थी। इन दोनों को जेल भेजा था। ( Santosh Murder Case) 


Santosh Murder Case में पर्दे के पीछे से रोहित की मदद कर रहे थे निखिल व रौनक


रौनक सिंह दिल्ली से गिरफ्तार हुआ था। जबकि निखिल को जमशेदपुर से ही पकड़ा गया था। एसएसपी ने बताया की रौनक सिंह के पिता की साल 2009 में हत्या हुई थी। हालांकि इस हत्या से संतोष सिंह का कोई लेना-देना नहीं था। लेकिन फिर भी रौनक सिंह ने संतोष की हत्या के मुख्य आरोपी रोहित दीक्षित की आर्थिक मदद की थी।


2014 में हुई थी घटना के मास्टरमाइंड रोहित के पिता की हत्या


एसएसपी ने बताया कि रोहित दीक्षित के पिता पशु पति नाथ दीक्षित की हत्या साल 11 सितंबर साल 2014 को कर दी गई थी। इसी घटना का बदला लेने के लिए रोहित दीक्षित ने अपने साथियों के साथ मिलकर 19 जनवरी की रात लगभग 7:45 बजे संतोष सिंह को मौत के घाट उतार दिया था। एसएसपी ने बताया कि घटना में गिरफ्तार किए गए रौनक सिंह और निखिल घटना स्थल पर नहीं थे। इन्होंने पर्दे के पीछे से रोहित की घटना को अंजाम देने में हर तरह से मदद की थी।

इसे भी पढ़ें –Transporter Murder : पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बेटे ने रची थी ट्रांसपोर्टर के कत्ल की साजिश, डब्बू और जितेन्द्र के बीच लंबी अदावत की यह है कहानी

घटनास्थल पर रोहित के साथ था शुभम और विवेक

घटनास्थल पर रोहित दीक्षित के साथ शुभम कुमार और विवेक कुमार तिवारी उर्फ लक्की तिवारी थे। स्कूटी पर यही तीनों सवार होकर मुंशी मोहल्ला पहुंचे थे। जहां संतोष सिंह अपनी स्कूटी से भतीजी की शादी का कार्ड बांटने निकला था। इन लोगों को देखकर संतोष सिंह भागने लगा था। इन लोगों ने दौड़ा कर एक घर में घुसकर संतोष सिंह पर गोलियां बरसाईं और उसकी हत्या कर दी थी।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Combing Operation: कार की तलाशी लेती पुलिस
Jamshedpur Combing Operation : पुलिस ने लौहनगरी में कांबिंग आपरेशन चला रात भर में 41 बदमाश दबोचे
Jugsalai Firing : जुगसलाई के गरीब नवाज बस्ती में फायरिंग के मामले का पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज, दौड़ दौड़ कर गोली चला रहे हैं बदमाश
Sonari Extortion Case : सोनारी में व्यापारी से मांगी गई रंगदारी

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!