जमशेदपुर : एसएसपी के निर्देश पर शनिवार को जमशेदपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में गश्त की है। यह गश्त क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने, नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी आदि के खिलाफ की गई है। गश्त के दौरान जहां भी अड्डेबाजी होती पाई गई, अड्डेबाजी कर रहे युवकों को बुलाकर समझाया गया कि वह अड्डेबाजी ना करें। वरना आइंदा पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा, सड़क के किनारे जहां-जहां अवैध रूप से पार्किंग थी। पार्किंग करने वालों को समझाया गया। यह गश्त जुगसलाई, साकची, मानगो, आजाद नगर, बिरसानगर, सोनारी आदि इलाके में की गई है।