जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक वृद्धा पर हमला कर दिया था। इस मारपीट में वृद्धा का पैर टूट गया है। एक महिला पर भी चाकू का वार किया था। दोनों घायल महिलाएं अस्पताल में अपना इलाज करा रही हैं। परिवार के लोगों ने गुरुवार को कदमा थाना जाकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। एक युवती ने बताया कि उसकी मां और दादी के साथ मारपीट हुई है। पुलिस ने उसके पिता शाहनवाज को जेल भेज दिया है। लेकिन, आरोपी अभी भी खुलेआम टहल रहे हैं। उन पर कार्रवाई नहीं हुई। उन पर कार्रवाई की जाए। परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए।
complaint at the police station, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur: कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर रोड नंबर 2 में घर में घुसकर मारपीट करने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई, Jharkhand News जमशेदपुर, No action taken against those who broke into the house in Shastri Nagar Road No. 2 of Kadma police station area, थाने पर शिकायत+ वीडियो, समाचार