Home > Crime > Jamshedpur Jyoti Murder Case : पत्नी पर करता था शक, इसलिए मार डाला

Jamshedpur Jyoti Murder Case : पत्नी पर करता था शक, इसलिए मार डाला

Jamshedpur Jyoti Murder Case: जानकारी देते ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग

Jamshedpur : (Jamshedpur Jyoti Murder Case) एमजीएम थाना क्षेत्र के रूहीडीह में आरोग्यम आयुष्मान मंदिर अस्पताल की हेल्थ इंचार्ज ज्योति की हत्या की घटना के पीछे शक एक बड़ा कारण बना। शनिवार को एसएसपी ऑफिस में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि ज्योति की हत्या उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले विजय मोहन सिंह ने की थी। विजय मोहन सिंह को शक था कि ज्योति किसी अन्य से फोन पर बात करती है। ज्योति इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालती थी। (Jamshedpur Jyoti Murder Case)

इसे भी पढ़ें – Suspicious Death Jamshedpur : सरायकेला की महिला संदिग्ध रूप से जली, एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Jamshedpur Jyoti Murder Case: फौजी थे ज्योति के पूर्व पति

Jamshedpur Jyoti Murder Case: जानकारी देते ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग

Jamshedpur Jyoti Murder Case: जानकारी देते ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग

इसका भी विरोध विजय मोहन सिंह करता था और घटना वाले दिन 18 अप्रैल को उसने गैंता से ज्योति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद ज्योति के भाई घटनास्थल पर पहुंचे और जो घायल अवस्था में ज्योति को टीएमएच में भर्ती कराया गया। बाद में टीएमएच से उसे रांची के मेडिका अस्पताल ले जाया गया। ज्योति के पूर्व पति सेवा में थे। कुछ साल पहले उनकी मौत हो गई थी। इसलिए मेडिका में ज्योति का इलाज कराया गया।

लेकिन इलाज के क्रम में ज्योति ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने विजय मोहन सिंह को 24 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। उससे लगातार पूछताछ की गई। विजय मोहन सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसी ने गुस्से में आकर ज्योति के सर पर गैंता से वार कर उसकी हत्या की थी। बताते हैं कि विजय मोहन सिंह अस्पताल में जल्दी किसी को घुसने नहीं देता था। वह दरवाजा बंद रखता था और काफी पूछताछ करने के बाद ही किसी को अंदर आने देता था।

लेकिन घटना वाले दिन उसने सुबह 8:00 बजे ही दरवाजा खोल दिया था। पुलिस ने विजय मोहन सिंह को जेल भेज दिया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि विजय मोहन सिंह की पत्नी का भी कुछ साल पहले निधन हो गया था। इसके बाद, विजय मोहन सिंह और ज्योति एक साथ रहने लगे थे।

You may also like
Jamshedpur Pipe Theft : बड़ाबांकी फुटबॉल मैदान से जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के चोरी के पाइप के साथ ट्रक चालक व खलासी गिरफ्तार, पाइप बरामद
Sidgora Murder: घर से शराब पीने की बात कह कर निकले युवक का नदी से शव बरामद, हत्या की आशंका
NH 33 Accident : नेशनल हाईवे 33 पर बड़ाबांकी के पास तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
Kadma Crime : वर्चस्व काम करने के लिए रिवाल्वर व चापड़ लेकर कदमा में टहल रहा था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!