न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर से जोमैटो का एक कर्मचारी गुजरात से आया सामान का थैला लेकर फरार हो गया है। यह थैला कदमा की महिला कृष्णा देवी के घर पर जाना था। सामान का थैला गुजरात से कारोबारी राघव मेनिया लेकर आए थे। बिष्टुपुर में गुजराती सनातन समाज के पास में वह ठहरे थे। वहीं पास में उन्हें जोमैटो का युवक दिखा।
जोमैटो के युवक से उन्होंने पूछा कि यह सामान कदमा में कृष्णा देवी तक पहुंचा देंगे। युवक तैयार हो गया, तो उसे डेढ़ सौ रुपए भी दिए गए। इसमें ₹50 सामान ले जाने का भाड़ा, ₹50 पेट्रोल और ₹50 अलग से टिप्स दिया गया और ₹100 जोमैटो के कर्मचारी को ऑनलाइन दिए गए।
कृष्णा देवी ने बताया कि मेट्रो के लड़के को रुपए ऑनलाइन दिए गए। उसका नाम महेश है। सामान ले जाने के बाद महेश फरार हो गया। कृष्णा देवी का फोन नहीं उठा रहा है। जोमैटो कर्मचारी को थैला सौंपने का सीसीटीवी फुटेज भी है।
इसे भी पढ़ें- कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर टोल ब्रिज के पास एक ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्रा को मारी टक्कर, इलाज के दौरान एमजीएम में मौत
Pingback : डिमना में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला होमगार्ड जवान की अचानक तबीयत खराब होने से मौत, राजक
Pingback : मां ने डांटा तो घर छोड़कर चली गई युवती, पुलिस से शिकायत कर तलाश करने की मांग - News Bee
Pingback : बिरसानगर के संडे मार्केट में रखा गया झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय देवाशीष नायक का शव, अंतिम दर्शन
Pingback : प्रेम प्रसंग में परसुडीह की रहने वाली युवती ने काट ली हाथ की नस, एमजीएम अस्पताल में भर्ती +वीडियो - N
Pingback : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर में हत्यारोपी नवीन सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस प