जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए कोल्हान कमिश्नर हरि कुमार केशरी और कोल्हान डीआईजी चौथे मनोज रतन ने जमशेदपुर में डीसी ऑफिस के सभागार में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में तय किया गया कि पश्चिम बंगाल झारखंड और ओडिशा के सीमावर्ती थानों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। इस बैठक में पश्चिम बंगाल के तीन जिला पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम, ओडिशा के तीन जिला सुंदरगढ़, मयूरभंज और क्योंझर के अलावा झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, खूंटी और सिमडेगा के डीसी व एसएसपी आदि अधिकारी शामिल थे। बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर यह संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में तय किया गया कि चुनाव के दौरान अंतर राज्यीय एवं अंतर जिला सीमा पर सुरक्षा और निगरानी की रणनीति तैयार की जाए। अंतर राज्यीय और अंतर जिला चेक नाका से असामाजिक तत्वों का आना-जाना नहीं हो सके। अवैध सामग्रियों के परिवहन पर भी रोकथाम पर मंथन किया गया। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य के सीमावर्ती थानों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा। साथ ही वायरलेस के जरिए भी सूचना का आदान-प्रदान किया जाएगा। तय किया गया है कि ओडिशा के सुंदरगढ़, मयूरभंज, क्योंझर और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम के अलावा पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम आदि जिलों के लोग अपराधियों से संबंधित सूचनाओं को भी एक दूसरे से साझा करेंगे। चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। यह भी तय किया गया कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती जिलों के अपराधियों की सूची भी मुहैया कराई जाए। सीमावर्ती राज्यों में भी नियंत्रण कक्ष के जरिए झारखंड के सीमावर्ती जिलों से अधिकारी संपर्क में रहेंगे। कमिश्नर ने कहा कि सभी गतिविधियों की निगरानी डीसी और एसएसपी स्तर से हो। कहीं कोई कमी नहीं हो। कोल्हान के डीआईजी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट रहेगी। उन्होंने पुलिस से अपराधियों के खिलाफ दफा 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस मीटिंग में पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल, पूर्वी सिंहभूम के डीसी मनीष कुमार, सरायकेला खरसावां के एसपी मनीष टोप्पो, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश लुणायत, पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल सीमा के डीसी, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
a WhatsApp group of border police stations of West Bengal, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: To conduct Lok Sabha elections, Jamshedpur: लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए पश्चिम बंगाल, Jharkhand News, Kolhan Commissioner and DIG held a meeting with officials of 12 districts, Odisha and Jharkhand will be formed, ओडिशा व झारखंड के सीमावर्ती थानों का बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप, कोल्हान कमिश्नर व डीआईजी ने 12 जिलों के अधिकारियों के साथ की बैठक