जमशेदपुर: मानगो थाना पुलिस ने रोड नंबर 14 के पास से चोरी की बाइक के साथ एक युवक इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13 के पास के रहने वाले इमरान के पास से चोरी की जो बाइक बरामद हुई है। वह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क के पास से चुराई गई थी। आजाद नगर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने देखा कि जवाहर नगर रोड नंबर 14 के पास एक बाइक पर दो युवक घूम रहे हैं। पुलिस उधर गई तो दोनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे। इसमें से एक युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम इमरान है। वह रोड नंबर 13 के पास का रहने वाला है। मानगो पुलिस ने बताया कि इमरान को आजाद नगर थाना पुलिस ने जून महीने में चोरी की 6 बाइक के साथ गिरफ्तार किया था और जेल भेजा था। वह दो महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है। रोड नंबर 14 के पास वह अपने एक साथी के साथ चोरी के इरादे से टहल रहा था। तभी उसे पकड़ा गया। पुलिस इमरान के दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।