जमशेदपुर : ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 23 फरवरी को होने वाली इंसाफ महासभा सभा किसी विशेष समुदाय के विरोध में नहीं है। यह वर्शिप एक्ट 1991 को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में जन आंदोलन है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस महासभा से जुड़े हमारे धार्मिक गुरुओं को परेशान करना बंद करे। ये सभा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1) (a) के तहत की जा रही है, जो विचारों और विश्वासों को व्यक्त करने का अधिकार प्रदान करती है। इसे जिला प्रशासन कुचलने का प्रयास कर रही है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं।
if our religious gurus are insulted there will be fierce protest: Sarfaraz Hussain, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Insaf Mahasabha is not against any particular community, Jamshedpur: इंसाफ महासभा किसी विशेष समुदाय के विरोध में नहीं, Jharkhand News, News Bee news, Newsbee news, हमारे धार्मिक गुरुओं का अपमान हुआ तो होगा जमकर विरोध : सरफराज हुसैन