जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने विधानसभा में सोमवार को राइट टू एजुकेशन के तहत प्राइवेट विद्यालय खोलने में आने वाली कठिनाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में स्कूल खोलने के लिए कम से कम 75 डिसमिल जमीन चाहिए। जबकि, शहरी इलाके में स्कूल खोलने के लिए कम से कम 40 डिसमिल जमीन होना चाहिए। इसके अलावा अन्य काफी कठिन प्रावधान किए गए हैं। इससे सिर्फ अमीर आदमी ही स्कूल खोल सकते हैं। अगर बेरोजगार युवकों का समूह स्कूल खोलना चाहिए चाहे तो यह काफी कठिन है। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार इसे आसान करने पर विचार कर रही है।
इसे भी पढ़ें – आदिवासी सेंगेल अभियान ने साकची में डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन, संताली को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने की मांग