जमशेदपुर: डीबीएस कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सोमवार को आयोजित इस रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह हुआ है। यह रक्तदान शिविर सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान के सहयोग से रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डीबीएमएस कॉलेज ने आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोशिश एक मुस्कान के संस्थापक शिव शंकर थे।
उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष बी चंद्रशेखर ने कहा कि रक्तदान महादान है। शिव शंकर सिंह ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। सबसे पहले कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर जूही समर्पिता ने रक्तदान किया। उनसे प्रेरित होकर सुदीप प्रमाणिक, ललित किशोर, छात्र मनोज महतो, राणा सूर्य मुखर्जी, परविंदर सिंह, बलराम प्रधान, अंकुर कुमार, छात्र तान्या कुमारी, टी धरना, वंदना प्रसाद, शुभांगी घोष आदि ने भी रक्तदान किया। डीबीएमएस हाई स्कूल की प्रबंधन समिति की कमला वेंकट ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन रोट्रेक्ट क्लब की मॉडरेटर अंजलि गणेशन ने किया। इसके अलावा, रोट्रैक्टर आफरीन, शगुफ्ता आजाद, दीक्षा कुमारी, खुशबू मिश्रा, एमडी शाहनवाज आलम, परमजीत कौर, अंजली सिंह आदि मौजूद रहीं।