न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू में एक व्यक्ति नंदन कुमार ने बुधवार को दारु के नशे में अपनी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया है। नंदन कुमार दारू पीकर घर पहुंचा और अपनी पत्नी से लड़ने लगा। उसे लाठी डंडे से पीटा। इसके बाद, बोतल तोड़कर कांच से भी घायल कर दिया। रीना देवी की शादी साल 2009 में नंदन कुमार से हुई थी। नंदन कुमार कुछ काम नहीं करता। रीना देवी दूसरों के घरों में काम कर अपने बच्चों को पाल रही है। रीना देवी की मां भी उसके साथ रहती है और वह भी काम करती है। रीना देवी का कहना है कि उसका पति अक्सर मारपीट करता है। वह दारू पीकर देर रात को आता है। दरवाजा देर में खुलने पर भी मारता पीटता है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें –टाटा मोटर्स ने ट्रांसपोर्ट सेक्शन को किया ठेकेदार के हवाले, 350 कर्मचारियों पर अनिश्चितता के बादल
Pingback : सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती में एक युवक को मारपीट से बचाने गए लोगों को अराजक तत्वों ने मा