जमशेदपुर : गांव से शहर में काम करने आने वाले मजदूर के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की हेमंत सरकार पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के विभिन्न जिलों में ग्रामीण बसें चलाने जा रही है। पूर्वी सिंहभूम जिले में इसके लिए रूट तैयार हो रहा है। परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने यह जानकारी साकची स्थित डीसी ऑफिस में दी है। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर से ग्रामीण बसों के परिचालन की शुरुआत हो जाएगी। अभी रूट तय किया जा रहा है कि किन-किन क्षेत्र से यह बसें चलेंगी। यह बसें सुबह कामगारों को लेकर शहर आएंगी और शाम को कामगारों को लेकर वापस उनके गांव पहुंचाएंगी। परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की समीक्षा की। प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
Hemant government will run buses for laborers coming from village to city to work, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, JMM Bus schemes, News Bee Bee Exclusive: गांव से शहर काम करने आने वाले मजदूरों के लिए हेमंत सरकार चलाएगी बसें, News Bee news, Rural bus service, Transport Minister Champai Soren gave this information in Sakchi, ग्रामीण बस सेवा, जमशेदपुर न्यूज़, झामुमो बस, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने साकची में दी जानकारी
Ab ap log k satta se jane waqt a gya sir ab kaam kar k kya fayda last five years ap log ne bahut kaam kiya bhut bhut dhanyawad..