जमशेदपुर : उलीडीह में भूमि विवाद के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष के डिमना रोड शिव मंदिर लाइन के रहने वाले धनोज कुमार ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग मजमा बनाकर उनके घर पर आए, रंगदारी मांगी और जान मारने की नीयत से आग लगा दी। सोने की चेन और नकद रुपया छीन लिया। इस मामले में उन्होंने करण उर्फ सुंडी, हरिचरण सोय, संतोष, पच्चासा, रविंदर गौड़, लखीचरण लोहार और 15 अज्ञात लोगों को नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जबकि, दूसरी तरफ से सुरेश सिंह ने गाली गलौज करने, बाउंड्री वॉल और गेट को तोड़कर सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए दो लोगों राजकुमार गौड़ और रविंदर गौड़ को नामजद कराया है। बाकी 25 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गौरतलब है कि सोमवार की रात शमशान भूमि पर कब्जे के मामले को लेकर उलीडीह में बवाल हुआ था। गौड़ समाज के लोगों ने जमीन पर घेराबंदी करने के लिए बनाई गई बाउंड्री वाल को तोड़ दिया था और बबुआ सिंह की झोपड़ी में आग लगा दी थी। घटना की जानकारी मिलने पर उलीडीह पुलिस मौके पर पहुंची थी। दो लोगों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की थी। ग्राम सभा के अशोक बिरुवा ने बताया कि रविंदर गौड़ की जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इसी को लेकर विवाद हो रहा है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
allegations of setting fire to demand extortion and snatching chain and cash, FIR registered from both sides in case of fighting over land dispute in Ulidih, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: उलीडीह में भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज, Jharkhand News, Newsbee news, रंगदारी मांगने आग लगाने और चेन व नकद छीनने का लगा आरोप