न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में छापामारी की। मानगो और एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित होटल में छापामारी की। इस छापामारी में पांच शराब विक्रेता फरार हो गए। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जबकि शराब की भट्टी चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को सुंदर नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर चौक, परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह लाइन टोला, बागबेड़ा के गाढाबासा व प्रधान टोला, उलीडीह में शंकोसाई रोड नंबर 5 और एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर गिरी होटल, जय मां काली ढाबा, प्रधान होटल, पंजाब केसरी मोटल और गंगा होटल में छापामारी की। जहां 140 लीटर महुआ की शराब बरामद हुई है। 3 लोग छापामारी के दौरान फरार हो गए। यह लोग शराब बेचने वाले थे। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटा बांकी, आमबेड़ा और बांसाकोचा में छापामारी की। जहां दो अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया। छापामारी में बांसाकोचा का एक व्यक्ति बांसाकोचा का बुद्धेश्वर सिंह गिरफ्तार हुआ है। जबकि 2 लोग फरार हो गए। फरार होने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई है और गिरफ्तार व्यक्ति एमजीएम थाना क्षेत्र के बांसाकोचा के रहने वाले बुद्धेश्वर सिंह को जेल भेज दिया गया है।