न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीजीपीसी के चुनाव को लेकर पल-पल समीकरण बदल रहे हैं। मंगलवार को हुई बैठक में महेंद्र सिंह को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों ने भगवान सिंह का समर्थन किया था और भगवान सिंह ने कहा था कि महेंद्र सिंह भी उनका समर्थन कर दें। ताकि चुनाव ना हो। लेकिन गुरुवार को राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आए। जिस उम्मीदवार हरमिंदर सिंह मंदी ने मंगलवार को भगवान सिंह का समर्थन किया था।
इसे भी पढ़ें – सीजीपीसी चुनाव में भगवान सिंह के नाम पर नहीं बनी सहमति, चुनाव से ही होगा सीजीपीसी के अध्यक्ष का फैसला + वीडियो
उन्होंने खुद हरविंदर सिंह मंटू और महेंद्र सिंह के समर्थन का दावा कर दिया है। हरमिंदर सिंह मिंदी का कहना है कि 2 उम्मीदवार उनका समर्थन कर रहे हैं। अगर भगवान सिंह भी उनका समर्थन कर दें तो सीजीपीसी का चुनाव नहीं होगा। उन्होंने पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों को बताया कि 2 प्रत्याशी हरविंदर सिंह मंटू और महेंद्र सिंह उनके सपोर्ट में हैं। टीनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने भी हरमिंदर सिंह को अपना समर्थन देते हुए भरोसा जताया कि भगवान सिंह भी उनके समर्थन में आ जाएंगे।
अब मामला पेचीदा हो गया है। बताते हैं कि गुरुवार की शाम को 4 उम्मीदवारों की फिर बैठक होगी। यह बैठक सीजीपीसी कार्यालय में होगी। अगर आम सहमति एक उम्मीदवार पर बन गई तो ठीक वरना चुनाव की घोषणा की जाएगी। रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिफ्युजी कालोनी गुरुद्वारा के चेयरमैन गुरचरण सिंह के अलावा सचिव गुरप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण पाल सिंह आदि भी मौजूद थे।
Pingback : उम्मीदवारों में आम सहमति न बन पाने के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का बजा बिगुल,