1 महीने से बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से शिकायत कर रहे बस्तीवासी,नहीं रेंग रही जूं
जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 1 के पास भी बिजली के पोल में करंट आ रहा है। इस करंट की चपेट में आने से बुधवार को मोहल्ले के दो बच्चे प्रभात प्रामाणिक और नवीन प्रमाणिक मामूली तौर से झुलस गए हैं। इन्हें बिजली का करंट लग गया है। मोहल्ले वालों ने इनका इलाज कराया। घटना की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी। विकास सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों ने उन्हें बताया कि खंबे के बगल में ही रीना साहू के मकान में चापाकल गड़ा हुआ है। इसमें भी करंट आ रहा है। इन सब चीजों की शिकायत बिजली विभाग से की गई थी। लेकिन, बिजली विभाग कुछ नहीं कर रहा है। कुछ साल पहले मोहल्ले के लोगों ने पैसा इकट्ठा कर अपने खर्चे से यहां लोहे का पोल लगाया था। बाद में विभाग ने यहां सीमेंट का पोल तो लगा दिया है। लेकिन लोहे का पोल नहीं हटाया है। लोगों की मांग है कि विभाग लोहे का पोल हटा दे। वरना किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले को लेकर कार्यपालक अभियंता से बात की और फौरन लोहे का पोल हटाने को कहा। इस मौके पर वहां काफी लोग जमा हो गए। जमकर हंगामा भी हुआ। इस मौके पर मोहल्ले की प्रमिला प्रमाणिक के अलावा पांडू प्रमाणिक, महेश कुमार, विमल सिंह लोधी, बिना ओझा, प्रभात प्रमाणिक, उर्मिला देवी, रमेश साहू, रीना देवी, सुनील साहू, पूजा साहू, राजेश प्रसाद, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।