भालूबासा में छत्तीसगढ़ी समाज ने गुड़िया गुड्डे के ब्याह का भव्य आयोजन किया। छत्तीसगढ़ी समाज यह आयोजन कई साल से करता रहा है। आयोजन की शुरुआत शनिवार को हुई थी। शनिवार को ब्याह की कुछ रस्म अदा की गई थी। रविवार की देर रात धूमधाम से गुड्डा गुड़िया का ब्याह संपन्न हुआ। बाकायदा बारात आई। शादी की पूरी रस्म अदा की गई। इसके बाद गुड़िया को बाकायदा विदाई भी दी गई। इस मौके पर 10 हजार लोगों को निमंत्रण दिया गया था।
लोगों ने दावत उड़ाई भोजन में वह सब कुछ था जो एक शादी समारोह में मेहमानों को परोसा जाता है। छत्तीसगढ़ी महिला पूजा यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ी परंपरा तहत यह आयोजन किया गया है। जमशेदपुर में गुड्डा गुड़िया का ब्याह 3 साल से आयोजित किया जा रहा है। यह खुशहाली का प्रतीक है। अक्षय तृतीया के दिन से ये कार्यक्रम शुरू होता है।