जमशेदपुर : गम्हरिया डीवीसी मोड़ के पास बुधवार को एक ऑटो को कार ने टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में कांड्रा कॉलोनी की रहने वाली महिला रेनू गुप्ता को गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पति विकास गुप्ता समेत अन्य लोग भी मामूली तौर से जख्मी हुए। बताते हैं कि दुर्घटना होने के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया। विकास गुप्ता ने बताया कि वह लोग एमजीएम अस्पताल ही आ रहे थे। यहां एक्सरे कराने के लिए आ रहे थे। तभी यह दुर्घटना घटी।
Car collides with auto near DVC turn in Gamhariya, In Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime, Jamshesdpur crime news, News Bee news, police engaged in investigation, woman admitted to MGM in critical condition, एमजीएम में भर्ती, गंभीर हालत में महिला को एमजीएम में कराया गया भर्ती, गम्हरिया में डीवीसी मोड़ के पास कार ने ऑटो को मारी टक्कर, जमशेदपुर न्यूज़