जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास टाटा स्टील यूआईएसएल के वाहन से एक बोर्ड उड़ कर एक व्यक्ति रियाज़ की स्कूटी से टकरा गया। यह व्यक्ति शास्त्री नगर का रहने वाला था। किसी काम से साकची जा रहा था। तभी यह दुर्घटना हुई। इस सड़क हादसे में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गया है। युवक ने बताया कि उसकी टाटा स्टील यूआईएसएल के कर्मचारियों से बात हुई है। वह गाड़ी ठीक कराने के लिए तैयार हो गए हैं। इस हादसे में स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया है। उसने बताया कि रविवार को आज जैम स्ट्रीट का आयोजन हुआ था। जैम स्ट्रीट से ही टाटा स्टील यूआईएसएल के लोग अपना सारा काम-धाम बांधकर ले जा रहे थे। बोर्ड को ठीक से बांधा नहीं था। इसलिए बोर्ड उड़कर उनकी स्कूटी से टकरा गया। अगर बोर्ड उनसे टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
., Board flew from the vehicle and collided with the scooter near JRD Tata Sports Complex in Bistupur police station area, Jamshedpur crime, Jamshedpur: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास वाहन से उड़कर स्कूटी से टकराया बोर्ड, Jamshesdpur News, scooter rider narrowly escaped, बाल बाल बचा स्कूटी सवार