जमशेदपुर : साकची में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को झारखंड निर्माता शहीद निर्मल महतो की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ राजा ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के बलिदान से झारखंड बना है। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। हरियाणा से आए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय नेता सरदार मनोज सिंह दुहन ने कहा कि शहीद निर्मल महतो को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब हम उनके सपनों का झारखंड बनाएंगे। इसके लिए यहां के आदिवासी, दलित, पिछड़े, मुस्लिम, ईसाई, सिख और सभी शोषित वंचितों को उनका अधिकार दिलाना होगा। कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष दुर्योधन महतो, प्रदेश महासचिव नवीन मुर्मू और प्रदेश संगठन सचिव नईम खान के अलावा आकाश मुखी, सन्नी सामद, शमीम अकरम, मजहर खान, राकेश कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।
Azad Samaj Party celebrated the birth anniversary of martyr Nirmal Mahato in Sakchi, Jamshedpur: साकची में आजाद समाज पार्टी ने मनाई शहीद निर्मल महतो की जयंती, Jamshesdpur News, Jamshesdpur politics, Jharkhand News, Kashif Raza said that Jharkhand was created due to the sacrifice of brave martyr Nirmal Mahato., Newsbee news, काशिफ रजा बोले वीर शहीद निर्मल महतो के बलिदान से बना झारखंड+ वीडियो