न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्लैग रोड में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की उम्र 18 साल के आसपास बताई जा रही है। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह फौरन घर पहुंचे और युवक को नीचे उतारा और एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। युवक का नाम अभिषेक मुखी है। वह इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में काम करता है। बताते हैं कि शनिवार की रात लगभग 10:00 बजे वह अपनी मां की दुकान पर पहुंचा। उसकी मां की स्लैग रोड पर दुकान है। वहां से घर की चाबी ली और घर जाकर फांसी लगा ली।