जमशेदपुर: सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के ह्यूमन पाइप पूजा पंडाल के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना बुधवार सुबह की है। इस सड़क हादसे में बाइक सवार धीरज मिश्रा घायल हो गए हैं। वह ह्यूम पाइप के रहने वाले हैं। वह अपने बेटे को राजेंद्र विद्यालय पहुंचने जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। बताते हैं कि बाइक सवार युवक स्टंट करता हुआ बाइक चला रहा था और उसने धीरज मिश्रा की बाइक को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। धीरज मिश्रा का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।