Home > Crime > Sonari Jewellery Shop Theft : सोनारी की सुमित ज्वेलर्स शाप से 125 ग्राम के चार लाकेट पार कर ले गए चोर, तलाश में जुटी पुलिस

Sonari Jewellery Shop Theft : सोनारी की सुमित ज्वेलर्स शाप से 125 ग्राम के चार लाकेट पार कर ले गए चोर, तलाश में जुटी पुलिस

Jamshedpur :  Sonari Jewellery Shop Theft सोनारी थाना क्षेत्र के डिस्पेंसरी रोड स्थित सुमित ज्वेलर्स की दुकान से चोर सोने के लॉकेट से भरा डिब्बा पार कर ले गए हैं। इस डिब्बे में 125 ग्राम के चार लाकेट थे। उनकी कीमत 15 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। सुमित ज्वेलर्स के मालिक सुमित कुमार जैन के आवेदन पर सोनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। (Sonari Jewellery Shop Theft)

इसे भी पढ़ें – Suspicious Death Jamshedpur : सरायकेला की महिला संदिग्ध रूप से जली, एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Sonari Jewellery Shop Theft : चेन खरीदने आया था आरोपी 

शनिवार को पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। दुकान के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी नजर आया है। उन्होंने बताया कि दुकान में आरोपी चेन खरीदने के लिए गया था। घटना बुधवार की है।

चेन देखते-देखते आरोपी लॉकेट से भरा डिब्बा पार कर ले गया। गुरुवार को जब सुमित कुमार जैन ने दुकान का सामान मिलाया तो पता चला कि लॉकेट का डिब्बा गायब है। इसके बाद उन्होंने सोनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि आरोपी ग्राहक बनकर दुकान में आया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी का पता लगाया जा रहा है।

You may also like
SitaramDera Firing : बाराद्वारी में फर्नीचर दुकान पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बारात में भी चलाई थी गोलियां+ VDO
Suspicious Death Jamshedpur : सरायकेला की महिला संदिग्ध रूप से जली, एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
Jamshedpur Jail Firing : बदमाशों ने दिखाया दुस्साहस, घाघीडीह सेंट्रल जेल के बाहर कर दी फायरिंग
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!