Jamahedpur : (Sakchi Gurudwara Election) साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान निशान सिंह ने विरोधियों के लगाए गए आरोपों का करारा जवाब दिया। उन्होंने साफ किया कि बैसाखी के दिन संगत और गुरु महाराज की आज्ञा से चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा की प्रबंधन समिति पूरी तरह से नियमों का पालन कर रही है और किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। ( Sakchi Gurudwara Election)
Sakchi Gurudwara Election : आरोपों का जवाब

Sakchi Gurudwara Election : साकची गुरुद्वारा
निशान सिंह ने विरोधियों, विशेषकर जोगिंदर सिंह जोगी, पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने सोलर पैनल विवाद को लेकर स्पष्ट किया कि गुरुद्वारा का बिजली कनेक्शन कामर्शियल श्रेणी में आता है, जिस पर सरकारी सब्सिडी नहीं मिलती। उन्होंने चेतावनी दी कि जोगिंदर सिंह जोगी तीन दिनों के भीतर अपने आरोप साबित करें, अन्यथा उन पर मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – Israel Gaza War : अटैक हुआ तो जवाब में डियो गार्शिया के अमेरिकन बेस पर जवाबी हमला करेगा ईरान, जनरल ने दी चेतावनी
संविधानिक प्रक्रिया से होगा चुनाव
उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कार्यकाल 12 जून को समाप्त हो रहा है। बैसाखी पर संगत के सामने आय-व्यय का ब्यौरा पेश करने के बाद, कमेटी को भंग कर संवैधानिक रूप से चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वोटर लिस्ट तैयार करने में 20 दिन का समय दिया जाएगा।
विरोधियों पर निशाना
निशान सिंह ने हरविंदर सिंह मंटू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कमेटी की गुरुद्वारा को लाखों की देनदारी है, जिसे जल्द जमा करना चाहिए। उन्होंने मंटू पर स्कूल लीज विवाद को लेकर भी संगत को गुमराह करने का आरोप लगाया।
राजनीति नहीं, सेवा प्राथमिकता
निशान सिंह ने कहा कि विरोधी केवल सत्ता में आने के लिए राजनीति कर रहे हैं, जबकि उनकी टीम ने पूरी ईमानदारी से सेवा की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुरुद्वारा में पारदर्शी प्रशासन ही संगत के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, न कि व्यक्तिगत स्वार्थ।
निशान सिंह ने कहा कि उनकी टीम संगत की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की राजनीति को गुरुद्वारा से दूर रखना चाहती है। उन्होंने संगत से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न होने दें।