Home > Jamshedpur > Sakchi Gurudwara Election : बैसाखी पर होगी प्रक्रिया की शुरुआत, आरोपों पर मचा घमासान

Sakchi Gurudwara Election : बैसाखी पर होगी प्रक्रिया की शुरुआत, आरोपों पर मचा घमासान

Jamahedpur : (Sakchi Gurudwara Election) साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान निशान सिंह ने विरोधियों के लगाए गए आरोपों का करारा जवाब दिया। उन्होंने साफ किया कि बैसाखी के दिन संगत और गुरु महाराज की आज्ञा से चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा की प्रबंधन समिति पूरी तरह से नियमों का पालन कर रही है और किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। ( Sakchi Gurudwara Election)

Sakchi Gurudwara Election : आरोपों का जवाब

Sakchi Gurudwara Election : साकची गुरुद्वारा

Sakchi Gurudwara Election : साकची गुरुद्वारा

निशान सिंह ने विरोधियों, विशेषकर जोगिंदर सिंह जोगी, पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने सोलर पैनल विवाद को लेकर स्पष्ट किया कि गुरुद्वारा का बिजली कनेक्शन कामर्शियल श्रेणी में आता है, जिस पर सरकारी सब्सिडी नहीं मिलती। उन्होंने चेतावनी दी कि जोगिंदर सिंह जोगी तीन दिनों के भीतर अपने आरोप साबित करें, अन्यथा उन पर मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Israel Gaza War : अटैक हुआ तो जवाब में डियो गार्शिया के अमेरिकन बेस पर जवाबी हमला करेगा ईरान, जनरल ने दी चेतावनी

संविधानिक प्रक्रिया से होगा चुनाव

उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कार्यकाल 12 जून को समाप्त हो रहा है। बैसाखी पर संगत के सामने आय-व्यय का ब्यौरा पेश करने के बाद, कमेटी को भंग कर संवैधानिक रूप से चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वोटर लिस्ट तैयार करने में 20 दिन का समय दिया जाएगा।


विरोधियों पर निशाना
निशान सिंह ने हरविंदर सिंह मंटू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कमेटी की गुरुद्वारा को लाखों की देनदारी है, जिसे जल्द जमा करना चाहिए। उन्होंने मंटू पर स्कूल लीज विवाद को लेकर भी संगत को गुमराह करने का आरोप लगाया।
राजनीति नहीं, सेवा प्राथमिकता

निशान सिंह ने कहा कि विरोधी केवल सत्ता में आने के लिए राजनीति कर रहे हैं, जबकि उनकी टीम ने पूरी ईमानदारी से सेवा की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुरुद्वारा में पारदर्शी प्रशासन ही संगत के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, न कि व्यक्तिगत स्वार्थ।
निशान सिंह ने कहा कि उनकी टीम संगत की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की राजनीति को गुरुद्वारा से दूर रखना चाहती है। उन्होंने संगत से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न होने दें।

You may also like
Jamshedpur Dimna Dam Drowning: डिमना लेक में नहाने उतरे दो छात्र लापता, तेज हवा और अंधेरे ने बचाव में डाला रोड़ा
Jamshedpur Crime : हत्या के केस में जेल से छूटने के बाद इलाके में दहशत फैला रहा था बदमाश, कदमा में साथी संघ धराया
Jamshedpur Crime : बागबेड़ा में व्यक्ति से मारपीट कर छीन लिया सोने की चेन व पैसा, प्राथमिकी दर्ज 
Potka Petrol pump Loot : हाता चौक पर एचपी पेट्रोल पंप से ₹25000 की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार + VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!