जमशेदपुर: बिष्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज स्थित एवं स्ट्रांग रूम परिसर में गुरुवार की देर रात ट्रक घुसने पर हंगामा हो गया। ईवीएम स्ट्रांग रूम परिसर में झामुमो के नेता शिविर लगाकर बैठे हुए हैं। उन्होंने देखा कि महाराष्ट्र के नंबर वाला एक ट्रक अंदर गया और फिर बाहर निकल रहा है। इस पर अपने वरिष्ठ नेताओं को सूचना दी। वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंचे।
झामुमो के उम्मीदवार समीर मोहंती भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर डीसी अनन्य मित्तल, एसडीओ पारुल सिंह समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे। डीसी ने नेताओं को बताया कि मतगणना की तैयारी का काम चल रहा है। इसी को लेकर ट्रक अंदर गया था। ट्रक की जांच कराई गई तो उसमें वेस्ट मटेरियल निकला। समीर मोहंती का आरोप है कि ट्रक पर ईवीएम के बैग और बैटरी लदी थी। बाद में डीसी ने ट्रक को परिसर के अंदर ही खड़ा कर सील करा दिया। डीसी ने लोगों को समझाया तब मामला शांत हुआ।