जमशेदपुर : साकची बाजार में जलेबी लाइन में गुरुवार की दोपहर एक पल्सर बाइक में आग लग गई। यह पल्सर बाइक मानगो के रहने वाले आरिफ इमाम की थी। आरिफ इमाम बाजार में कुछ काम से आए थे और वापस जा रहे थे। तभी अचानक उनकी बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगते ही वह बाइक से उतर गया और बाइक खड़ी कर दी। आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग नहीं बुझ सकी।
इसके बाद अग्निशमन विभाग को फोन किया गया। अग्निशमन विभाग की गाड़ी फौरन पहुंची और आग को बुझाया गया। इस दौरान पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। एक दुकानदार ने कहा कि बाइक में आग लगते ही दुकानदार डर गए कि कहीं इसकी टंकी में विस्फोट ना हो जाए और आग बढ़ जाए।