बर्मामाइंस थाना पुलिस ने 31 मार्च को कोयला टाल के रहने वाले रवि कुमार शर्मा के साथ हुई मोबाइल छिनताई की घटना का रविवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों बिरसागढ़ के जेम्को बस स्टैंड के रहने वाले संदीप दास और जेम्को महानंद बस्ती के रहने वाले अभी सिंह उर्फ यशदीप सिंह को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने छिनताई के मोबाइल के अलावा सात अन्य मोबाइल भी बरामद किया है। सभी मोबाइल छिनताई किए हुए थे। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एसएसपी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जैसे ही घटना घटी। सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और बुलेट सवार दोनों आरोपियों को दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।