टाटा मोटर्स कंपनी में प्रबंधन और कर्मचारियों के लिए कैंटीन सेवा उपलब्ध है। फाइनल डिवीजन की कैंटीन में अब आहार मेनू के अलावा आरोग्य मेनू भी शुरू कर दिया गया है। आरोग्य मेनू के तहत गुणवत्तापूर्ण खाना कर्मचारियों को दिया जाएगा। इसका शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। उद्घाटन टाटा मोटर्स के एचआर हेड मोहन और आईआर हेड सौमिक राय के अलावा मनीष वर्मा, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते व महामंत्री आरके सिंह समेत अन्य ऑफिस बियरर मौजूद रहे। टाटा मोटर्स के अधिकारियों ने बताया कि वैसे कर्मचारी जिनको डॉक्टरों ने कम तेल मसाला खाने की हिदायत दी है। इनके लिए यह आरोग्य मेनू लागू किया गया है। इनको स्वास्थ्यवर्धक खाना दिया जाएगा। वहीं महिला कैंटीन में महिलाओं की सेवा को देखते हुए उनको प्रोत्साहित किया जा रहा है। जनरल ऑफिस की पैंट्री और सीटर की पैंट्री को पिक पैंट्री घोषित किया गया है। यहां कैंटीन का पूरा प्रबंध महिलाओं के हाथ में होगा।
general office and seater's pantries handed over to women., JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Tata Motors: Health menu started for sick employees in Tata Motors canteen, Tata Motors: टाटा मोटर्स कैंटीन में बीमार कर्मचारीयों के लिए शुरू किया गया आरोग्य मेनू, जनरल ऑफिस व सीटर की पैंट्री महिलाओं के हवाले