मानगो के वर्कर्स कॉलेज के कमरे जर्जर हो चुके हैं। यह कॉलेज 1959 में बना था। कमरों की जर्जर छत से प्लास्टर गिरते हैं। इससे छात्र घायल हो सकते हैं। इस डर से यहां के छात्र सोमवार को हेलमेट पहनकर कक्षा में पहुंचे। छात्रों का कहना है कि अगर वह हेलमेट पहन कर नहीं जाएंगे तो कभी भी घायल हो सकते हैं। ऊपर से प्लास्टर का टुकड़ा गिरने से सर फट सकता है।
अब इलाके के लोगों ने क्षेत्र के विधायक बन्ना गुप्ता और सांसद विद्युतवरण महतो से मांग की है कि इस कॉलेज की तरफ ध्यान दें। कॉलेज की मरम्मत करवाई जाए। वरना, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इलाके के लोगों का कहना है कि उनके समाज के युवा ही इस कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसलिए इधर ध्यान देना जरूरी है। लोगों का कहना है कि कॉलेज के प्राचार्य से कई बार इस संबंध में बात की गई। कई जगह मामला उठाया गया। लेकिन अभी भी यहां की स्थिति दयनीय बनी हुई है।